घरेलू क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, बीसीसीआई ने मैच फीस बढ़ाने का किया ऐलान

By अंकित सिंह | Sep 20, 2021

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से घरेलू क्रिकेटरों को एक जबरदस्त खुशखबरी दी गई है। दरअसल, बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटरों के मैच फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घरेलू क्रिकेट के लिए मैच फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार 40 से ज्यादा मैच खेल चुके सीनियर खिलाड़ियों को प्रति मैच 60000 हजार दिए जाएंगे। अंडर-23 के खिलाड़ियों को 25000 हजार जबकि अंडर-19 के खिलाड़ियों को 20000 हजार दिए जाएंगे। जय शाह ने यह भी कहा कि 2019 से 20 के घरेलू सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोविड-19  महामारी के कारण नहीं हुए 2020-21 के सीजन के लिए मुआवजे के रूप में 50% अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा। आपको बता दें कि फिलहाल, सीनियर घरेलू पुरुष क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी या विजय हजारे ट्रॉफी के लिए प्रति मैच 35,000 हजार मिलते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए, बीसीसीआई खिलाड़ियों को प्रति खेल 17,500 रुपये का भुगतान करता है।

 

प्रमुख खबरें

IPL 2024: आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, पाकिस्तान को लेकर ECB ने जारी किया फरमान

TMC जब तक रहेगी तब तक हिंसा होगी, पैरामिलिट्री फोर्स की पैट्रोलिंग को लेकर निसिथ प्रमाणिक ने क्या कहा

दक्षिण मुंबई में अरविंद सावंत से मुकाबला करेंगी यामिनी जाधव, शिंदे गुट ने की लोकसभा उम्मीदवारी की घोषणा

Flipkart Big Saving Days Sale 2024: सैमसंग गैलेक्सी एस24, नथिंग फोन (2ए), पोको एम6 और जानें अन्य डील