बिहार की महिलाओं के लिए Good News, Nitish सरकार देगी 2 लाख, बनेंगी आत्मनिर्भर उद्यमी

By अंकित सिंह | Jan 29, 2026

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों के खातों में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रारंभिक तौर पर 10,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करने के छह महीने बाद उठाया गया है। अब अतिरिक्त राशि उनके व्यवसायों की सफलता के आधार पर दी जाएगी। अब तक 15 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा चुकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर योजना के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए कहा कि राशि दो चरणों में दी जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Shakeel Ahmed के आरोपों पर Bihar मंत्री Dilip Jaiswal का बड़ा बयान, 'दोषी बच नहीं पाएगा'


मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि आप सभी को पता है कि हमलोगों ने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ प्रारंभ की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि प्रत्येक परिवार की एक महिला उद्यमी के रूप में स्थापित हो सके। इस योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रु० की राशि प्रदान की गई है। अब तक 1 करोड़ 56 लाख लाभुकों के खाते में डी०बी०टी० के जरिए राशि अंतरित कर दी गई है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शेष आवेदकों को भी नियमानुसार डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खाते में शीघ्र ही राशि भेज दी जाएगी।


उन्होंने आग कहा कि इस योजना में महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह बाद आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार 2 लाख रु० तक की अतिरिक्त सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को 2 लाख रु० तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। यह राशि चरणों में दी जाएगी बशर्ते कि पूर्व में दी गई राशि का रोजगार करने हेतु सदुपयोग किया गया हो। अच्छा रोजगार चलने की स्थिति में आवश्यकतानुसार एकमुश्त राशि भी दी जा सकेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: RJD Family Drama: तेजस्वी की ताजपोशी पर बहन रोहिणी का वार, बोलीं- 'कठपुतली का राज्याभिषेक'


नीतीश ने कहा कि विभाग को निदेश दिया गया है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजनान्तर्गत लाभुकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की मार्केंटिग की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही इन लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यों से भी जोड़ा जाए जैसे- पोशाक निर्माण, सुधा बिक्री केन्द्र, दीदी की रसोई इत्यादि। इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा रोजगार के लिए मजबूरी में लोगों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

सरकारी और निजी बैंकों से 2.5 गुना हुई इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहुंच: सिंधिया

Kashmir में Morcha Top पर फँस गये थे कई जवान, बर्फ को चीर कर ग्रामीणों ने बचाई जवानों की जान

Kolkata Fire: मौत का तांडव, 21 शव बरामद, 28 लापता; BJP बोली- TMC सरकार की लापरवाही

Sanju Samson के खराब Form पर भड़के Yuzvendra Chahal, बोले- Pressure अब बहाना नहीं चलेगा