RJD Family Drama: तेजस्वी की ताजपोशी पर बहन रोहिणी का वार, बोलीं- 'कठपुतली का राज्याभिषेक'

RJD Family Drama
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Jan 25 2026 2:41PM

राजद में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से पारिवारिक कलह फिर सतह पर आ गई है। तेजस्वी की सगी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर इसे 'राजकुमार से कठपुतली' का राज्याभिषेक बताकर बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद परिवार के अंदरूनी मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए हैं। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने इस नियुक्ति पर बेहद तीखा हमला बोला है। गौर करने वाली बात यह है कि यह फैसला उन पारिवारिक विवादों के महीनों बाद आया है, जिसने बिहार के इस सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार की दरारों को जगजाहिर कर दिया था।

'राजकुमार से कठपुतली' का राज्याभिषेक

तेजस्वी की नियुक्ति की खबर सार्वजनिक होने के कुछ ही देर बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट साझा की। उन्होंने अपने भाई का नाम लिए बिना इसे 'एक राजकुमार से कठपुतली बने व्यक्ति का राज्याभिषेक' करार दिया। रोहिणी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।

इसे भी पढ़ें: लालू की Political Legacy अब Tejashwi Yadav के नाम, RJD में शुरू हुआ नया Power Chapter

तेजस्वी के करीबियों पर भी बोला हमला

रोहिणी ने अपनी पोस्ट में तेजस्वी के आसपास रहने वाले करीबियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'राजनीति के शिखर पर, एक शानदार पारी का ग्रैंड फिनाले... चापलूसों और 'घुसपैठियों के गिरोह' को उस राजकुमार के राज्याभिषेक पर बधाई, जिसे उन्होंने कठपुतली बना दिया है।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़