अच्छी खबर, हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों में संक्रमण का कोई मामला नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2020

शिमला। पिछल पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 41 मामले सामने आए हैं जिनमें से केवल 10 मामलों में उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने कहा कि  मंगलवार को कुल 282 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 156 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी जबकि शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana