गूगल ने आधिकारिक ऑनलाइन गूगल स्टोर के जरिये भारत में पिक्सल उपकरणों की सीधी बिक्री की शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2025

गूगल ने भारत में आधिकारिक ऑनलाइन गूगल स्टोर के माध्यम से अपने पिक्सल उपकरणों (डिवाइस) की सीधी बिक्री बृहस्पतिवार को शुरू कर दी। इससे उपभोक्ता पहली बार सीधे स्मार्टफोन, घड़ियां, बड्स और अन्य सामान खरीद सकेंगे।

कंपनी बयान के अनुसार, यह गूगल की मौजूदा ऑनलाइन और ऑफलाइन खुदरा बिक्री को और मजबूत करेगा। गूगल इंडिया के उपकरण एवं सेवाओं के प्रबंध निदेशक मितुल शाह ने बताया कि भारत में गूगल स्टोर से सीधे ऑनलाइन खरीदारी शुरू करने का मुख्य वजह ‘‘गतिशील एवं विकसित’’ भारतीय स्मार्टफोन बाजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में गूगल स्टोर से सीधे ऑनलाइन खरीदारी हमारी पहले से ही मजबूत खुदरा उपस्थिति को और बेहतर बनाती है...ऑनलाइन और भौतिक स्टोर दोनों में, साथ ही हमारे साझेदारों के साथ ....इसका उद्देश्य विकल्प प्रदान करना है...हम सभी मोर्चों पर निवेश करना जारी रखेंगे, खुदरा उपलब्धता बढ़ाने, ग्राहक सहायता को मजबूत करने और आकर्षक किफायती विकल्प सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

शाह ने हालांकि यह नहीं बताया कि गूगल भारत में अपने खुद के स्टोर कब खोलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत, पिक्सेल के लिए रणनीतिक रूप से प्रमुख बाजार बना हुआ है। कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित उपकरणों से भारतीयों को सशक्त बनाने की केंद्रित रणनीति के साथ हम पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते

NIA ने कई राज्यों में फैले हथियार तस्करी मामले के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया