चीन के सर्च इंजिन को लेकर गूगल कर्मचारियों ने लिखा विरोध पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2018

वॉशिंगटन। चीन में प्रवेश की खातिर वहां के सेंसर युक्त सर्च इंजिन पर गूगल के कथित तौर पर काम करने के विरोध में कंपनी के एक हजार से अधिक कर्मचारियों ने पत्र लिख अपनी नाराजगी जताई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक कर्मचारी अधिक पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं ताकि अपने काम के नैतिक निहितार्थों को समझ सकें।

टाइम्स के पास पत्र की प्रति है। इस पर 1,400 कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं। पत्र में कहा गया है कि सर्च इंजिन की परियोजना और चीन की सेंसरशिप जरूरतों को स्वीकार करने के प्रति गूगल का रूझान ‘‘ आवश्यक नैतिक और आचार संबंधी मुद्दों’’ को उठाता है।

इस महीने की शुरूआत में रिपोर्ट आई थी कि गूगल गोपनीय तरीके से एक सर्च इंजिन बना रहा जो चीन में प्रतिबंधित सामग्री को फिल्टर करेगा और इस तरह बीजिंग के सख्त सेंसरशिप नियमों का पालन करेगा। गूगल ने आठ वर्ष पहले सेंसरशिप और हैकिंग मुद्दों के चलते चीन से अपने सर्च इंजिन को हटा लिया था। बताया जाता है कि नई परियोजना का नाम कोड नाम ‘ड्रैगनफ्लाई’ है।

 

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh की नौ लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान हुआ

World Asthma Day 2024: क्या हीटवेव से अस्थमा का दौरा पड़ सकता है? जानिए लक्षण और इससे निपटने के लिए उपाय

अपराध की आय पहले 100 करोड़ थी, फिर ये 1,100 करोड़ कैसे हो गए? ED से सुप्रीम कोर्ट ने पूछे सवाल

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर