गोरखपुर की पुलिस मेस में मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल ने लगाया चिकित्सा कैम्प

By प्रणव तिवारी | Jul 05, 2021

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पुलिस मेस और व्हाइट हाऊस में मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल ने चिकित्सा कैम्प आयोजित किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 जुलाई को सुबह 10.30 बजे पुलिस लाईन गोरखपुर के पुलिस मेस और व्हाइट हाऊस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के मार्गदर्शन में इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन, ह्यूमेन डाक्टर्स विंग एवं मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के द्वारा चिकित्सा कैम्प आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ डा0 मंगलेश श्रीवास्तव,आई0एम0ए0 अध्यक्ष द्वारा किया गया। 

इसे भी पढ़ें: महापौर के दिशा-निर्देश में नगर निगम ने चलाया गया वृक्षारोपण अभियान 

जिसमें पुलिस लाईन में आर0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला रिक्रूट आरक्षीयों का स्वास्थ्य परीक्षण डा0 दिप्ती चतुर्वेदी सर्जन , डा0 बबिता शुक्ला सेकरेटरी, डा0 अरूणा छपरिया ज्वाइंट सेकरेटरी, डा0 अन्जू जैन कोषाध्यक्ष, डा0 मधुबाला प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 अमृता सरकारी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 शालिनी अग्रवाल फिजीशियन, डा0 शिवशंकर शाही सर्जन, डा0 त्रिगुण, डा0 सीमा शाही, डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव पल्मोनरी एवम चेस्ट विशेषज्ञ, डॉ दिव्या श्रीवास्तव डायटिशियन द्वारा किया गया। तथा उपरोक्त स्वास्थ्य कैम्प में मेडिवर डिजीटल हास्पिटल के संस्थापक श्री रामेश्वर मिश्रा एवं उनकी टीम में शामिल विजय यादव, मधुलिका चौधरी, तहसीन आदि लोग मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Sex Scandal मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

China ने समुद्र में उतार दिया पहला सुपरकैरियर युद्धपोत फुजियान, क्या ये भारतीय विक्रांत के आगे टिक पाएगा?

LokSabha Elections 2024: तीसरे चरण में मुलायम कुनबे की होगी ‘अग्नि’ परीक्षा

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से छीनी Orange cap, जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप