गोरखपुर की बड़ी खबरें: योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज में की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2021

योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज में की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद पहुंचने के उपरांत आज दूसरे दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुए सभी आला अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाएं तथा लोगों को संक्रमण से बचने के तमाम तरीकों के भी विषय में बताते रहे।


आगामी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुचारू रूप से चुनाव कराएं| यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसे दंडित भी किया जाए।


 जयंत नारलीकर, एडीजी जोन अखिल कुमार,  डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह,  डीएम के विजेंद्र पांडियन, एसएसपी दिनेश कुमार पी, प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज डॉ गणेश, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडे, सहित अन्य डॉक्टर और सदर सांसद रवि किशन, विधायक संगीता यादव तथा सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एसपीनार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ,सीओ चौरीचौरा जगत नारायण कनौजिया, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रहे शामिल।

इसे भी पढ़ें: नशीला पदार्थ देकर युवती के साथ दुष्कर्म, पांच सहयोगी सहित छह पर केस दर्ज 

 

फुटबॉल एसोसिएशन गोरखपुर में  मैच खेले गए 

रीजनल स्पोर्ट्स मैदान पर चल रहे डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन गोरखपुर के तत्वाधान में आयोजित गोरखपुर फुटबॉल जिला लीग प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को तीन मैच खेले गए। दिन का प्रथम मैच रवि स्पोर्टिंग क्लब कूड़ाघाट बनाम संदीप स्पोर्टिंग क्लब पीपीगंज के बीच खेला गया इस मैच का स्कोर 0-0 से बराबर रहा।


 दूसरा मैच आदर्श स्पोर्टिंग क्लब बनाम स्टार स्पोर्ट्स क्लब भगवानपुर के बीच खेला गया दोनों टीमों ने शुरू से अंत तक बड़े चढ़ाव उतार वाले मैच का प्रदर्शन किया मैच के पहले हाफ में आदर्श स्पोर्टिंग क्लब के धर्म देव साहनी ने एक गोल कर  टीम को बढ़त दिला दी दूसरे हाफ के 11 वें मिनट में स्टार स्पोर्ट्स क्लब भगवानपुर के संदीप ने कलात्मक ढंग से गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया यह मैच रोमांचक तरीके से 1-1 के बराबरी पर समाप्त हुआ। तीसरा मैच गोरखा बॉयज एफसी बनाम सेंट जोसेफ एफसी के बीच खेला गया यह मैच सेंट जोसेफ एफसी ने 1-0 से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें: कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के बीच कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की किसानों से यह अपील

 


गोरखपुर के विभिन्न क्रीड़ा अध्यापकों को प्रतियोगिता के संयोजक अभिषेक सिंह " बिट्टू" द्वारा तथा मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी  गोरखपुर महानगर के  उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह द्वारा बैज लगाकर और  माला पहनाकर सम्मान दिया गया।

 

ग्राम प्रहरी की ड्यूटी गृह ब्लॉक के जगह अन्य ब्लॉक में लगाई जाएगी - एसएसपी

गोरखपुर:- त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में ग्राम प्रहरी गृह ब्लॉक में पंचायती चुनाव नहीं कराएंगे संपन्न  उन्हें जनपद के ही अन्य ब्लॉकों में होमगार्ड व पीआरडी जवानों की सहयोग हेतु मतदाताओं की लाइन लगाने के लिए लगाया जाएगा ड्यूटी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि गोरखपुर जनपद के 1294 गांव  पंचायत में चुनाव  सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में एक कंपनी एसएसबी एक कंपनी सीआरपीएफ 5000 अन्य जनपदों से बुलाई गई पुलिस व उपनिरीक्षक सहित जनपद की 6000 पुलिस उपनिरीक्षक इंस्पेक्टर होमगार्ड पीआरडी के जवान सकुशल पंचायती चुनाव को संपन्न कराएंगे |


अगर इनकी सख्या कम पड़ती है तो ग्राम प्रहरी गृह ब्लॉक के अलावा जनपद के  अन्य ब्लॉकों में  ग्राम प्रहरी को ड्यूटी लगाया जायेगा अगर पीआरडी जवानों व होमगार्डों कम पड़ेंगे तो इनको  सहयोग करने के लिए लगाया जायेगा क्योंकि ग्राम चौकीदारों की ग्रामीण व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सहयोग करने में अहम भूमिका रहती है जो पंचायती चुनाव में अहम भूमिका निभाते हुए पंचायती चुनाव को संपन्न कराते हैं  जनपद में 1390 ग्राम प्रहरी नियुक्त हैं जो अभी वर्तमान में 1377 ग्राम प्रहरी अपनी सेवा विभिन्न ग्रामों में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं|


ग्राम प्रहरीयों को प्रति माह 2500 रुपये वेतन प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है गोरखपुर जनपद नेपाली 1354 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए थे लेकिन इस बार 60 ग्राम पंचायत कट गई है अब 1294 ग्राम पंचायतों में प्रधानी का चुनाव होगा जहां ग्राम चौकीदार (ग्राम प्रहरी) अहम भूमिका निभाते हुए त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करेंगे। 

प्रमुख खबरें

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण

सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया, G Ram G Bill पर सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश

G-RAM-G Bill को लेकर मोहन यादव ने कसा कांग्रेस पर तंज, भगवान राम के नाम से इतनी नफरत क्यों?

हार से बचने के लिए हटाए गए 73 लाख मतदाताओं के नाम, AAP का आरोप