पुलवामा हमले पर सरकार की सर्वदलीय बैठक, क्या होगा भारत का अगला कदम?

By रेनू तिवारी | Feb 16, 2019

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर से 20 किलोमीटर पहले पुलवामा के अवंतीपुरा में गुरुवार को हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद से देशभर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। इसी पर बात करने के लिए मोदी सरकार ने शनिवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये बैठक संसद भवन की लाइब्रेरी में पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह सभी पार्टियों को जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़ें- पुलवामा आतंकवादी हमले से जुड़े सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसलों से सभी दलों को अवगत कराया जाएगा। सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह सचिव राजीब गॉबा भी पहुंचे हैं। इससे पहले गृह सचिव ने गृहमंत्री को उनके घर सीआरपीएफ की अभी तक की जांच रिपोर्ट को लेकर ब्रीफ किया था। सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए सतीश चंद्र मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, जेपी यादव, डी राजा, टी के रंगराजन, के वेणुगोपाल, फारुख अब्दुल्ला, जितेंद्र रेड्डी, राम मोहन नायडू, गुलाम नबी आजाद, राम विलास पासवान, प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, डेरेक ओ ब्रायन, सुदीप बंधोपाध्याय, नरेश गुजराल, शरद पवार, आंनद शर्मा, संजय राउत और ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेंद्र नागर पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें- पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की पहचान, आधार कार्ड और बल की आईडी से हुई

अब बैठक  खत्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं कि सरकार का पुलवामा हमले पर सरकार पाकिस्तान को इस कायराना हरकल के लिए किस तरह जवाब देती है। आपको बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया गया। कहा जा रहा है कि मोदी सरकार इस हमले के बाद उठाए जाने वाले किसी भी कदम से पहले विपक्षी दलों को भी विश्वास में लेना चाहती है।

प्रमुख खबरें

UP: इटावा में आर्थिक तंगी के कारण मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी की

तिरंगे के अपमान का ऐसा बदला, ब्रिटेन-कनाडा में खालिस्तान नेटवर्क की नींद ही उड़ गई

गाजियाबाद लोकसभा चुनाव 2024 में हुई चुनावी धांधली से उपजते तल्ख सवाल मांग रहे दो टूक जवाब

दिल्ली के लोगों के लिए जरुरी सूचना, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती गर्मी को लेकर जारी किया दिशा निर्देश