PM मोदी ने कहा, सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से है प्रतिबद्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज की लागत का 1.5 गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने धान के एमएसपी में तीव्र 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। यह निर्णय ऐसे समय किया गया है जब आम चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि किसान भाइयों - बहनों को सरकार ने लागत के 1.5 गुना एमएसपी देने का जो वादा किया था, आज उसे पूरा किया गया है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इस बार ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। सभी किसान भाइयों-बहनों को बधाई।  

उन्होंने लिखा है, ‘कृषि क्षेत्र के विकास और किसान कल्याण के लिए जो भी पहल जरूरी हैं , सरकार उसके लिए प्रतिबद्ध है। हम इस दिशा में लगातार कदम उठाते आए हैं और आगे भी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।’

प्रमुख खबरें

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए

Congress on Maharaja Remark | प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के शब्दों को दुर्भावनापूर्ण ढंग से तोड़-मरोड़कर पेश किया, महाराजा टिप्पणी पर कांग्रेस की सफाई

इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बढ़ते दबाव के बीच बाइडन और नेतन्याहू ने की बात