बिहार में लग्जरी गंगा क्रूज जहाज के फंसने से सरकार का इनकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2023

तीन दिन पहले वाराणसी से अपने पहले सफर पर निकला दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास किसी व्यवधान के बगैर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सोमवार को पटना पहुंच गया। सरकार ने क्रूज के छपरा में फंसने की खबरों को खारिज करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने भी उन खबरों को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि क्रूज छपरा में फंस गया है।

उन्होंने क्रूज के पटना समय पर पहुंचने की जानकारी देते हुए कहा था कि यह क्रूज आगे के सफर पर भी अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही आगे बढ़ेगा। बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि क्रूज पोत अपने निर्धारित समय पर राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक पर रवाना हुआ। मंत्रालय ने कहा, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि क्रूज छपरा में फंस गया है।

लंगर डालने और तट पर परिवहन का साधन तय करने का अधिकार क्रूज संचालक के ही पास होता है। बंद्योपाध्याय ने इस क्रूज के छपरा में गंगा नदी की तलहटी में फंस जाने को लेकर आई खबरों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि यह क्रूज अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप पटना पहुंच गया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, गंगा विलास निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से पटना पहुंच गया। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि क्रूज छपरा में फंस गया था

इसकी आगे की यात्रा भी तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस क्रूज को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से रवाना किया था। गंगा विलास क्रूज 51 दिनों के अपने लंबे सफर में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस आलीशान रिवर क्रूज का निर्माण देश में ही हुआ है और यह तमाम सुख-सुविधाओं से लैस है। हालांकि इसका सफर करने की मंशा रखने वाले को 50-55 लाख रुपये का किराया देना होगा। इतने महंगे किराये के बावजूद अगले साल मार्च तक की टिकट बुक हो चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते