क्या सरकार फ्री में दे रही है 3 महीने का रिचार्ज, जानें पीएम रिचार्ज योजना की सच्चाई

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 04, 2024

जब से डिजिटल का दौर आया है तो नए-नए स्कैम सामने आ रहे हैं। भारत में तो कभी भी किसी के नाम पर स्कैम हो रहा है। अब चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही क्यों ना हों। स्कैमर्स किसी को भी नहीं छो़ड़ रहे। आपको बता दें कि, पीएम के नाम पर भी आपको चूना लगाया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे स्कैम के बारे में बताने वाले हैं, जो कि पीएम मोदी के नाम पर हो रहा हैं। आइए जानते हैं...

मैसेज Whatsapp पर वायरल हो रहा


आपके पास भी कभी Whatsapp संदेश प्राप्त हुआ है जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुफ्त रिचार्ज योजना के तहत सभी यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रही है। अब आपको बता दें कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं है। यह फेक मैसेज सिर्फ लोगों की जानकारी लेने और गुमराह करने के लिए है।


इससे पहले भी वायरल हो चुके ऐसे मैसेज


आज ही नहीं, पहले भी इस तरह के मैसेज काफी वायरल हो चुके हैं, जिसमें दावा किया जाता था कि नरेंद्र मोदी के तीसरे बार प्रधानंत्री बनने की खुशी में फ्री में रिचार्ज मिल रहा है। आमतौर पर मैसेज में लिखा होता था कि, नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में बीजेपी पार्टी ने सभी भारतीय यूजर को 599 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है, तो अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपना नंबर पर रिचार्ज करें।


जानकारी के लिए बता दें कि, यह एक फर्जी मैसेज है और सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चल रही। बता दें कि, PIB की फैक्ट चेक की टीम ने भी इस मैसेज को फर्जी बताया। ऐसी लिंक पर क्लिक न करें वरना आपके साथ स्कैम हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा