कच्चे तेल का आयात कम करने के लिए कदम उठा रही है सरकार: धर्मेंद्र प्रधान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2018

नयी दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि कच्चे तेल का आयात कम करने के लिए जैव ईंधन के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने सहित कई कदम उठाए जा रहे हैं। लोकसभा में अनुराठ ठाकुर के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार जैव ईंधन पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इसके साथ एथेनॉल, बायोडीजल और बायो-सीएनजी पर जोर दिया जा रहा है ताकि कच्चे तेल पर निर्भरता कम हो सके।

 

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से ही राष्ट्रीय जैवईंधन नीति-2018 तैयार की गई है। मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों का उपयोग करना होगा। प्रधान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोलियम क्षेत्र में कई देशों के साथ किफायती मूल्य पर करार हुए हैं। यूएई ने पहली बार अच्छे मूल्य पर भारत को तेल का कुंआ दिया है।

प्रमुख खबरें

Siraj की स्विंग, आक्रामकता से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और भारत की उम्मीदें बढ़ीं

Nijjar हत्या मामले में भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद PM Trudeau ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा कानून के शासन वाला देश है कनाडा

Skin Care: स्किन पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए इन तीन तरीकों से इस्तेमाल करें आलू

Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात