Sarkari Naukari: यूपी में आंगनवाजड़ी में निकली है बंपर भर्ती, नवोदय विद्यालय में 1377 पदों पर निकली नौकरियां, जानें कैसे करें आवेदन

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 18, 2024

सरकारी नौकरी चाह रखने वाले लोगों के लिए यह बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल विकास परियोजना के तहत अलग अलग जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी वर्कर्स की भर्ती की जानी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट upanganwadibharti. in पर विजिट कर आनेदन कर सकते हैं।

योग्यता

- केवल महिला उम्मीदवार कर सकती हैं।

- महिला उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बॉर्ड से 12वीं पास की हो।

-आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

- उम्मीदवारों को आवेदन के जिले में संबंधित वार्ड/ ग्राम का स्थायी निवासी होना चाहिए।

कैसे चयन होगा

- इन पदों पर बिना एग्जाम दिए डायरेक्ट रिक्रूमेंट होगा।

- क्लास 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी और उसी हिसाब से कैडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

नवोदय विद्यालय में निकली भर्ती

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नॉन टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। कैडिडेट navodaya.gov.in/nvs/en/home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

नॉन टीचिंग पदों के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री, मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स की डिग्री।

आयु सीमा 

इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होना जरुरी है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला