नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटना चाहिए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा: नित्यानंद राय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

कटक। केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को नक्सलियों से हिंसा छोड़ शांतिपूर्ण और सम्मानजक जीवन जीने की अपील की। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार वाम चरमपंथियों द्वारा कब्जाए क्षेत्रों को मुक्त करने के लिए सेना की तैनाती समेत सभी विकल्प अपनाएगी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों को सरकार द्वारा पेश लचीली पुनर्वास योजना को स्वीकार कर मुख्यधारा में लौटना चाहिये। 

इसे भी पढ़ें: NRC को आज की स्थिति में केवल असम राज्य में लागू किया जा रहा: नित्यानंद राय 

राय ने आगाह किया कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार को नक्सलियों को कुचलने के लिये सेना के इस्तेमाल का विकल्प अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि देश में नक्सल प्रभावित इलाके प्रतिदिन सिकुड़ रहे हैं और वाम चरमपंथियों की संख्या में भारी कमी आई है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana