कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो सरकार की इस स्कीम से आपको मिलेगी भारी छूट

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 29, 2021

कार खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब नई कार खरीदने पर आपको 5 फीसदी की छूट मिल सकती है। और कार की रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ की जाएगी। लेकिन ये फायदा आपको तभी मिल सकेगा,जब आप सरकार द्वारा लाई गई नई स्क्रैपिंग नीति के तहत अपने पुराने वाहन को स्क्रैप करके नई कार खरीदते हैं।


व्यक्ति अगर अपने पूराने वाहन को स्क्रैप करके नया वाहन खरीदता है, तो उसे यह छूट प्राप्त होगी। मान लीजिये आप 5 लाख की कोई कार खरीदते हैं, उस पर 5 फीसदी की हिसाब से आप 25 हजार बचा सकेंगे। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस जो 50 हज़ार रुपये होती है वह भी माफ हो जाएगी। कुल मिलाकर आप नया  वाहन खरीदने पर 75 हज़ार तक बचा पाएंगे।


नई स्क्रैपिंग नीति

सरकार नई स्क्रैपिंग पॉलिसी लाई है। जिसके तहत 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को स्क्रैप किया जाएगा। अगर ये गाड़िया चलती हैं तो इन्हें वाहन फिटनेस परीक्षा देनी होगी। और अगर ये गाड़ियां वाहन परीक्षण में फेल हो जाती हैं तो इन्हें स्क्रैप कर दिया जाएगा। सरकार की इस नीति का मक़सद प्रदूषण पर लगाम लगाना है।


सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, सरकार की देश के हर जिले में 3 से चार स्क्रैप सेंटर खोलने की प्लनिंग है। जिसके लिए सरकार प्राइवेट कंपनियों से बातचीत कर रही है। आपको बता दें कि, मारुति सुजुकी, और टोयटा ने देश का पहला स्क्रैपिंग यार्ड लॉन्च किया है। यह सेंटर 10993 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana