सरकारी अधिकारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया अहम खुलासा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कालोनी में जिले के मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (27) का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे पंखे के हुक से लगे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ सहित वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। 

इसे भी पढ़ें: असम में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार 

सुसाइड नोट में महिला अधिकारी ने लिखा है कि बलिया में मेरे साथ बड़ा धोखा हुआ है और मुझसे गलत काम करा लिया गया। पड़ोसी जिले गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली मणि मंजरी राय की बलिया जिले में पहली तैनाती थी। वह जिला मुख्यालय पर आवास विकास कालोनी में किराये के मकान में रहती थी और जिला मुख्यालय से ही मनियर आना-जाना था। सोमवार को वह घर मे अकेली थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार को दिया ये निर्देश, आपत्तिजनक सामग्री से जुड़ा है मामला

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा, लापरवाही की जांच के लिए एसआईटी का गठन

Vastu Tips: हर समय महसूस होती है उदासी तो आजमाएं ये अचूक वास्तु टिप्स, बढ़ेगी पॉजिटिविटी

Goa Fire Update - थाईलैंड से दिल्ली लाए गए आरोपी लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार