सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करना हमारी प्राथमिकता है: राजनाथ सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2019

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करना और सिर्फ स्वदेशीकरण के जरिए इनकी सभी जरुरतों को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यह दोहराना चाहुंगा कि सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता है। हम केवल स्वदेशीकरण के जरिए सेना की सभी जरुरतों को पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उपकरणों का आयात तभी किया जाएगा, जब उनके महत्वपूर्ण होने और देश में उन्हें नहीं बनाए जाने की स्थिति होगी। अन्यथा, सरकार चाहती है कि सभी हथियार देश में ही बने।

इसे भी पढ़ें: हमसे आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ सकता पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

उन्होंने रक्षा क्षेत्र की पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के स्वर्ण जयंती समारोह में यह कहा। रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिए देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। सिंह ने देश की रक्षा उत्पादन क्षमताओं में बीडीएल की भूमिका की सराहना की और पीएसयू को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana