सरकार ने निर्यातकों के 22,000 करोड़ रुपये फंसे होने के दावे को खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

नयी दिल्ली। सरकार ने निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के निर्यातकों के 22,000 करोड़ रुपये फंसे होने के दावे को खारिज करते हुये कहा है कि अब तक 71,169 करोड़ रूपये मूल्य के जीएसटी रिफंड का निपटान किया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रिफंड दावों का तेजी से निपटान किया जा रहा है और निर्यात निकायों से निराधार दावा रखने से मना किया है क्योंकि इससे निर्यातकों के बीच बेवजह भ्रम पैदा होता है।

भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) ने इस सप्ताह कहा कि 22,000 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड सरकार के पास लंबित है। इससे निर्यातकों के समक्ष नकदी की समस्या उत्पन्न हो रही है। फियो ने कहा कि 30 सितंबर की स्थिति के अनुसार एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) में 7,000 करोड़ रुपये तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट के 

रूप में 15,000 करोड़ रुपये का रिफंड लंबित हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया है। मंत्रालय के अनुसार आईजीएसटी रिफंड केवल 3,065 करोड़ रुपये का है जो भरे गये दावों में खामी के कारण अटका है वहीं इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड केवल 2,077 करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज