सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, कांग्रेस से कोई मतभेद नहीं: कुमारस्वामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2018

नयी दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कार्यालय में 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आज कहा कि जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने अपना काम सुचारू ढंग से शुरू कर दिया है और बिना किसी बाधा के यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कुमारस्वामी ने कहा कि गठबंधन सरकार ‘सुरक्षित’ है और सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने उनकी सरकार की स्थिरता के संबंध में लगातार प्रश्न उठा कर लोगों के बीच भ्रम पैदा करने के लिए भाजपा की तीखी आलोचना की।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैसे कोई यह कह सकता है कि सरकार काम नहीं कर रही है जब कि केन्द्र ने बाढ़ प्रभावित कोडागू में किए गए राहत कार्यों के लिए राज्य की प्रशंसा की है।यहां तक कि भारत के राष्ट्रपति भी राहत पहुंचाने के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए राज्य की सराहना कर चुके हैं।’’ उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्षी दल काल्पनिक दुनिया में रह रहा है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि भूमि अधिसूचना रद्द होना और अपराध नहीं हो रहे हैं तो येदियुरप्पा को लगता है कि हमारी सरकार काम नहीं कर रही है लेकिन इसके सिवाय भाजपा नेता और क्या बात कर सकते हैं। भाजपा नेता एक काल्पनिक दुनिया में रह रहे हैं।’’ वह भाजपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के उस बयान का जवाब दे रहे थे कि गठबंधन सरकार ने अभी पूरी तरह काम नहीं शुरू किया है।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal