तीन सौ सीटें जीतकर फिर बनाएंगे सरकार: शिवपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2016

लखनऊ। सपा महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का 300 सीटें जीतने का लक्ष्य है और राज्य में फिर सपा की सरकार बनेगी। शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘300 सीट सपा का लक्ष्य है और हम इस लक्ष्य को हासिल कर फिर से सरकार बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों से तमाम वायदे किये लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया, जबकि सपा वादा पूरा करती है। ऐसे में जनता हमारे साथ है।

 

मायावती पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि उन्होंने दलितों के लिए आज तक कुछ नहीं किया। सिर्फ अपना भला किया है। उन्होंने (मायावती) भ्रष्टाचार फैलाया है। शिवपाल की मौजूदगी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष रिचा सिंह, मशहूर गीतकार गोपाल दास नीरज की बेटी कुंजलिका शर्मा और अमरजीत जनसेवक आज सपा में शामिल हो गये।

 

शिवपाल से जब सवाल किया गया कि क्या आज पार्टी में शामिल तीनों नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि तीनों को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है। सपा सरकार के समय की योजनाओं, परियोजनाओं और भर्तियों की जांच कराने के मायावती के ऐलान पर पूछा गया तो कहा कि हम विकास में भरोसा करते हैं। वो (मायावती) क्या करेंगी, क्या नहीं करेंगी। हमें उनके बारे में कुछ नहीं कहना है।

 

उन्होंने कहा कि मायावती के मुख्यमंत्री रहते जब एक्सप्रेस वे बना था तो बहुत विवाद हुआ था। लाठियां चली थीं और लोग मारे भी गये थे। अब सपा सरकार के समय एक्सप्रेस वे बन रहा है तो कोई झगड़ा नहीं हुआ। किसानों ने अपनी इच्छा से जमीन दी है। शिवपाल ने कहा कि भाजपा ने पिछड़े वर्ग के केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सपा का फायदा किया है और अब सपा को दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अलावा सवर्णों का वोट भी मिलेगा।

प्रमुख खबरें

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल