किसानों के लिये सरकार जल्द करेगी बड़ी घोषणा: भाजपा किसान मोर्चा प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2019

नयी दिल्ली। सत्ताधारी भाजपा के एक वरिष्‍ठ नेता ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र जल्द ही किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से एक ‘‘बहुत बड़े फैसले’’ की घोषणा करेगी। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र के लिये सरकार ने कई ‘ऐतिहासिक’ फैसले किये हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि निकट भविष्य में किसानों की समृद्धि के लिये एक बड़ा फैसला लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ किसानों-युवाओं में असंतोष, येचुरी बोले- उपजी गुस्से की सुनामी

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार किसानों के लिये उनकी जमीन के आधार पर किसी तरह के लागत मूल्य की योजना का ऐलान कर सकती है। मस्त ने हालांकि संभावित फैसले के बारे में कोई अतिरिक्त विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कर्जमाफी देश के किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं है। मस्त ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा अगले महीने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपने राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा और 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis