सरकार एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग नहीं होने देगी: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2018

देवरिया (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार किसी भी सूरत में एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग नहीं होने देगी। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने और भाजपा भी जनता की भावनाओं के अनुसार मंदिर बनवाना चाहती है। शनिवार को जिले के दौरे पर आए पाण्डेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब देश का संविधान बना, उस समय संविधान सभा में पचहत्तर फीसदी सदस्य सामान्य वर्ग के थे।

 

उन्हीं लोगों ने दलितों और पिछड़ों को कैसे बराबरी पर लाया जाए, इस पर विचार कर संविधान में प्रावधान किया । सामान्य समाज जागरूक है और सभी चीजों को गंभीरता से देख रहा है। अगर कहीं कोई विसंगति होगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट