सरकार व्यापक राष्ट्रीय पर्यटन नीति पर कर रही है काम: रेड्डी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2022

मुंबई| केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि सरकार पर्यटन उद्योग को गति देने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय पर्यटन नीति की दिशा में काम कर रही है।

रेड्डी ने यहां दो दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन के अंतिम दिन उद्योग के हितधारकों से क्रूज पर्यटन उद्योग के विकास के लिए एक रूप रेखा तैयार करने का आग्रह करते हुए क्रूज पर्यटन को लेकर युद्ध स्तर पर एक कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा।

उद्योग निकाय फिक्की के सहयोग से बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। इसमें रिवर फ्रंट का विकास, क्रूज जहाजों की संख्या बढ़ाकर 1,000 तक करना, पानी वाले पार्कों के लिए बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है।

इस दौरान रेड्डी और केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और विभिन्न क्रूज सेवा ऑपरेटरों के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज