सिब्बल ने कहा- राज्यपाल के पास नहीं है अन्य विकल्प, करें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला राज्य में चुनाव बाद हुए कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन को सरकार बनाने के वास्ते आमंत्रित करने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य हैं। सिब्बल ने कहा कि सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने के लिए राज्यपाल के पास अन्य कोई विकल्प नहीं है।

सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन को आमंत्रित करने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य है। राज्यपाल के पास सरकार बनाने के लिए हमें आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इससे पूर्व जद (एस) और कांग्रेस नेताओं ने बेंगलुरू में राज्यपाल से मुलाकात की थी तथा 117 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी थी और उनसे सरकार गठन के लिए उनके दावे पर विचार करने का आग्रह किया था।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कल घोषित परिणामों में भाजपा 104 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जबकि कांग्रेस को 78 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जद(एस) को 37 सीटें मिली हैं।

 

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh की नौ लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान हुआ

World Asthma Day 2024: क्या हीटवेव से अस्थमा का दौरा पड़ सकता है? जानिए लक्षण और इससे निपटने के लिए उपाय

अपराध की आय पहले 100 करोड़ थी, फिर ये 1,100 करोड़ कैसे हो गए? ED से सुप्रीम कोर्ट ने पूछे सवाल

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर