जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर शोक जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2019

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों की शहादत पर गुरूवार को शोक जताया। राज्यपाल ने बुधवार को हुए हमले में शहीद जवानों को हुमहुमा में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि कायराना हमले की निंदा करते हुए राज्यपाल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

मलिक ने कहा कि जब भी सुरक्षा बल सफलता पूर्वक अपने कार्यों को अंजाम देते हैं इनमें चाहे शांतिपूर्ण चुनाव कराना हो या आतंकवादियों का सफाया, तब सीमापार से आतंकियों के आका उन्हें बलों पर आत्मघाती हमले का आदेश देते हैं। अनंतनाग जिले में कल हुआ हमला भी ऐसा ही एक आत्मघाती हमला था। 

इसे भी पढ़ें: ईद की छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को यह जान लेना चाहिए कि  इस बुराई (आतंकवाद) के खात्मे का हमारा संकल्प दृढ है।राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के अधिकारियों, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

प्रमुख खबरें

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी

Rajasthan: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी

Rohith Vemula Suicide Case: परिवार तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को देगा चुनौती