सरकार ने स्नातक, स्नाकोत्तर में तकनीकी वस्त्र डिग्री कार्यक्रम के लिए दिशानिर्देश जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2023

सरकार ने नए स्नातक एवं स्नातकोत्तर तकनीकी वस्त्र डिग्री कार्यक्रमों तथा निजी और सार्वजनिक संस्थानों को तकनीकी वस्त्रों में कुशल बनाने के साथ मौजूदा पारंपरिक डिग्री कार्यक्रमों को अद्यतन करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। तकनीकी वस्त्रों में प्रशिक्षु सहायता अनुदान के लिए सामान्य दिशानिर्देशों (जीआईएसटी) के तहत संबंधित विभागों के बी.टेक विद्यार्थियों को ‘इंटर्नशिप’ देने पर चुनी गई कंपनियों को प्रति छात्र प्रति माह 20,000 रुपये तक का अनुदान भी दिया जाएगा।

कपड़ा सचिव रचना शाह ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्म्लेन में कहा कि हमारा उद्देश्य तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में एक कुशल कार्यबल तैयार करना और क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए उद्योग को प्रोत्साहित करना है। यह 1,480 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन का हिस्सा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘इसमें सार्वजनिक वित्त पोषित और एनआईआरएफ रैंकिंग वाले निजी संस्थान भी शामिल होंगे। तकनीकी वस्त्रों में पूर्ण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम को 20 करोड़ रुपये और स्नातक के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। स्नातक स्तर पर एक अनिवार्य विषय और कुछ ऐच्छिक विषयों के लिए 7.5 करोड़ तक का अनुदान दिया जा सकता है।’’ वैश्विक तकनीकी वस्त्र बाजार का मूल्य 260 अरब डॉलर है। इसमें भारत की हिस्सेदारी लगभग 20 अरब डॉलर आंकी गई है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी