बेंगलुरु में कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो लगाया जा सकता है लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने मंगलवार को कहा कि अगर बेंगलुरु में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते रहे तो शहर में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि अगर आने वाले दिनों में भी हालात ऐसे ही रहे तो हमें लॉकडाउन के बारे में सोचना पड़ेगा...अगर मामले तेजी से बढ़े तो विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा कर मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाते हुए, हमें लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना होगा। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना के मामले बढ़ने का अनुमान, 15 अगस्त तक हो सकते हैं 25,000 संक्रमित 

बेंगलुरु में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,398 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 67 रोगियों की मौत चुकी है। 411 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana