कृषि विधेयकों पर बोलीं मायावती, सरकार किसानों को भरोसे में लेकर निर्णय लेती तो बेहतर होता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2020

लखनऊ। संसद में पिछले दिनों पारित किसान विधेयकों को लेकर विपक्ष के तीखे विरोध के बीच बसपा मुखिया मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों को भरोसे में लेकर निर्णय लेती तो बेहतर होता। मायावती ने एक ट्वीट में कहा बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के दौरान कृषि से जुड़े अनेक मामलों में किसानों की कई पंचायतें बुलाकर उनसे समुचित विचार-विमर्श करने के बाद ही उनके हितों में फैसले लिए थे। यदि केंद्र सरकार भी किसानों को विश्वास में लेकर ही निर्णय लेती तो बेहतर होता। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर मायावती ने सरकार के साथ-साथ विपक्ष को भी लगाई फटकार 

गौरतलब है कि गत रविवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के कड़े विरोध के बीच किसानों से जुड़े दो विधेयक पारित किये गये थे। विपक्षी दल संसद से इन विधेयकों कोकिसानों के हितों पर कुठाराघात करार देते हुए इनका विरोध कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

राहुल के संविधान खतरे में बयान पर अठावले का तीखा जवाब, निरधार और तथ्यहीन, खतरा तो कांग्रेस को है

इंडिगो की अराजकता पर डी राजा का वार, कहा- सरकार की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश

IndiGo संकट पर भाजपा सांसद का आश्वासन: 2-3 दिनों में सामान्य होंगी उड़ानें, यात्रियों की बढ़ी उम्मीदें

Nobel नहीं FIFA ही सही, शांति पुरस्कार मिलते ही स्टेज पर नाचने लगे ट्रंप