PM किसान योजना के तहत किसानों को अप्रैल में मिलेगी 2000 रुपए की पहली किस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

नयी दिल्ली। सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के तहत अगले वित्त वर्ष में 2000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में ही किसानों के खाते में डालने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कोरोना वायरस से देश व्यापी बंदी की स्थिति में लोगों की मदद के तहत यह निर्णय किया गया है और इससे 8.69 करोड़ किसानों को फायदा होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन सप्ताह की बंदी लागू करने के 36 घंटे के अंदर एक बड़े आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत यह घोषणा करते हुए कहा कि ‘पीएम किसान के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं। हम इसकी पहली किस्त अब शुरू में ही भुगतान किये जाने वाले मामले की तरह करेंगे ताकि वे वित्त वर्ष के प्रारंभ में ही 2000 रुपये पा सकेंगे।’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सरकार ने आर्थिक राहत पैकेज का किया ऐलान, जानिए इसकी मुख्य बातें 

उन्होंने यह भी कहा कि इससे 8.69 करोड़ किसानों को लाभ होगा। उन्होंने अर्थव्यवस्था में किसानों के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि किसान 1.3 अरब की हमारी आबादी के लिए अन्न पैदा करता है। पीएम किसान योजना में केंद्र सरकार किसानों को प्रत्येक वित्त वर्ष में तीन बराबर किस्तों में कुल छह हजार रुपये देती है।यह राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। आय वाले बड़े किसानों को छोड कर करीब करीब सभी किसान इस योजना के लाभ के पात्र है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर