Rajasthan के तीन जिलों में खुलेंगे अनाज एटीएम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2026

राजस्थान के जयपुर, भरतपुर एवं बीकानेर जिलों में अनाज एटीएम खुलने जा रहा है जहां से खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी अपने राशन कार्ड के जरिये राशन प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ ऐसे मजदूर परिवारों को होगा जो सुबह जल्दी काम पर निकल जाते हैं और देर रात तक घर लौटते हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए अनाज एटीएम खोलने का नवाचार किया जा रहा है।

ये अनाज एटीएम घनी बस्तियों में संचालित किए जाएंगे, ताकि अधिक संख्या में लाभार्थी परिवार इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि ये एटीएम सामुदायिक केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के गोदाम या राशन की दुकान के पास स्थापित किए जाएंगे।

खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्रों को हटाने के लिए जारी अभियान के बारे में गोदारा ने कहा कि गिवअप अभियान के तहत प्रदेश में 54.36 लाख से अधिक सम्पन्न लोगों ने स्वेच्छा से जरूरतमंदों के हक का गेहूं लेना छोड़ा है।

वहीं 73 लाख नए पात्र लाभार्थियों को योजना में जोड़ा गया है। गोदारा ने बताया कि जयपुर जिले में सबसे अधिक 3.17 लाख वंचित पात्रों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है। 3.07 एवं 3.04 लाख पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़कर बाड़मेर दूसरे और सीकर तीसरे स्थान पर रहा।

प्रमुख खबरें

Pakistan के Quetta में प्रदर्शन कुचलने की कोशिश, Internet Shutdown, दर्जनों कर्मचारी गिरफ्तार

Karachi Mall Fire: मौत का आंकड़ा 67 पार, एक हफ्ते बाद भी मलबे में दबी हैं जिंदगियां, Rescue Operation जारी

Japan Election 2026: PM सना ताकाइची ने भंग की संसद, 8 फरवरी को वोटिंग

T20 World Cup 2026: भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB, अब ICC की Dispute कमेटी में पहुंचा मामला