ग्रैमी विजेता रिकी केज कर्नाटक विधानसौध में देंगे प्रस्तुति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2017

बेंगलूरू। ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज विधानसौध में छह अक्तूबर को प्रस्तुति देंगे । देश के किसी भी विधानमंडल परिसर के भीतर प्रस्तुति देने वाले वह पहले भारतीय होंगे। इमारत के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसौध में प्रस्तुति देने का सपना रहा है। बचपन में यहां पिता के साथ यहां की वास्तुकला देखने आता था और यहां बिताए हर पल का मैंने आनंद लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब विधानसौध के दर पर पस्तुति देने का मेरा सपना पूरा हो गया। ऐसा करना सम्मान की बात है और मुझे अनुमति देने के लिए मैं विधानपरिषद सभापति डी एच शंकरमूर्ति और सिद्धारमैया सरकार का आभारी हूं।’’ केज ने कहा कि ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद दो शख्सियतों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात ने उनकी जिदंगी बदल दी।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति