Grant Bradburn पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2023

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को ग्रांट ब्रैडबर्न को दो साल के लिए राष्ट्रीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की पुष्टि की।  बोर्ड ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक को दो साल के लिए पुरुष टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। ‘स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग’ कोच ड्रिकस साइमन और ‘फिजियोथेरेपिस्ट’ क्लिफ डीकॉन अपनी भूमिकाओं में बने रहेंगे। ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला के दौरान टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया।

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni के नेतृत्व में क्या अंतिम बार Chepauk में खेलेगी CSK? प्लेऑफ का टिकट पाने उतरेगी टीम, KKR के खिलाफ ऐसे होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड का यह पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम की मजबूती और चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने इससे पहले  2018 से 2020 तक क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में काम किया था। पाकिस्तान में अपनी भूमिकाओं से पहले ब्रैडबर्न ने स्कॉटलैंड की पुरुष टीम के मुख्य कोच रह चुके है। पीसीबी से जारी बयान में  ब्रैडबर्न  ने कहा, ‘‘मुख्य कोच के रूप में पाकिस्तान जैसी बेहद प्रतिभाशाली और कुशल टीम के साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। हम अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने बढ़ते कौशल का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रमुख खबरें

साल का आखिरी दिन, मूलांक 1 वाले मालामाल, मूलांक 5 की यात्रा पक्की, जानें आपना भविष्य

Bangladesh में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा, केंद्र की चुप्पी पर उठे सवाल, कड़ा संदेश जरूरी

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव