ठाणे में घर से 6.8 लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान, नकदी की चोरी के आरोप में ग्राफिक डिजाइनर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक घर से 6.8 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी की चोरी के आरोप में 26 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। इस बारे में एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना मीरा रोड इलाके में स्थित एक घर में 24 जून और 25 जून की रात को घटी। मीरा रोड थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मेघना बुरांडे ने बताया कि घर में रहने वाली महिला को बिल्ली के घर में घुसने की आवाज सुनाई दी, जिससे उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि उसके बेडरूम की अलमारी टूटी हुई थी और 77 ग्राम सोने के आभूषण और 9,000 रुपये नकदी से भरा बैग गायब था।

महिला (58) की शिकायत के आधार पर 25 जून को भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (ए) (घर में चोरी) और 331 (घर में जबरन घुसना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। मीरा रोड थाने की एक जांच टीम ने तुरंत जांच शुरू की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी और निरंतर प्रयासों के कारण हमने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’’ पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में हुई है जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और उसी इलाके में रहता है।

बुरांडे ने कहा, ‘‘पूछताछ के आधार पर हमने उसके पास से 5.52 लाख रुपये मूल्य के 69 ग्राम चोरी के आभूषण बरामद किए। अब हम चोरी किए गए शेष जेवर और नकदी को बरामद करने में जुटे हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि है क्योंकि मीरा रोड थाने में उसके खिलाफ पहले भी दो प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन