श्रीनगर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड हमला, CRPF का एक जवान घायल, इलाके की घेराबंदी की गई

By अनुराग गुप्ता | Aug 13, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। आपको बता दें कि ग्रेनेड हमला अली जान रोड, ईदगाह पर हुआ है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। श्रीनगर पुलिस ने इस हमले की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज 'गोल्डन ज्वाइंट' बनकर तैयार, तिरंगे के साथ मनाया गया जश्न 

श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि अली जान रोड, ईदगाह पर आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका गया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

3 दिन में आतंकियों का चौथा हमला

श्रीनगर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले को मिलाकर पिछले 3 दिनों में यह चौथा हमला है। इससे पहले अनंतनाग, बांदीपुरा और राजौरी में आतंकवादियों की साजिशों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। अनंतनाग में शुक्रवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकवादी हमला हुआ था। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। जबकि बांदीपुरा में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: 370 हटने के बाद पूरी तरह बदल गया माहौल, Kashmir में खुलने जा रहा है पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर 

आर्मी कैंप पर हुआ था हमला

इससे पहले राजौरी जिले के आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला हुआ था। जिसमें चार जवान शहीद हो गए। हालांकि जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए थे। आर्मी कैंप पर आतंकी हमला गुरुवार तड़के हुआ था। यह हमला लगभग तीन साल के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर में फिदायीन की वापसी का संकेत है। क्योंकि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis