चिट्टी लिखने वाले 23 कांग्रेसियों पर बरसे रेड्डी, बोले- ये लोग राहुल को मजबूत होते नहीं देखना चाहते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम शशिधर रेड्डी ने सोमवार को कहा कि नेतृत्व के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले 23 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का समूह नहीं चाहता कि राहुल गांधी मजबूत होकर उभरें। उन्होंने पार्टी मामलों की आलोचना करने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया, “तथ्य यह है कि वह (आजाद) और ‘समूह 23’ के उनके कुछ दोस्त नहीं चाहते कि राहुल गांधी मजबूत होकर उभरें।” 

इसे भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद जब-जब UP में प्रभारी बनकर आए, कांग्रेस का सत्यानाश ही हुआ: निर्मल खत्री 

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान आजाद इंसेफलाइटिस की रोकथाम और नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिये आवंटित करीब 4300 करोड़ रुपये के कोष के बारे में सक्रियता से प्रचार करने में विफल रहे और समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की।

प्रमुख खबरें

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण