गुलाम नबी आजाद जब-जब UP में प्रभारी बनकर आए, कांग्रेस का सत्यानाश ही हुआ: निर्मल खत्री

Ghulam Nabi Azad

कांग्रेस नेता निर्मल खत्री ने कहा कि 1996 में आजाद ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बसपा से समझौता किया, नतीजा कोई खास नहीं रहा और 2017 में सपा से समझौता किया, सीट पहले से निम्नतम संख्सा (7) पर आ गयी।

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की टिप्पणियों को लेकर उत्तर प्रदेश के नेताओं के हमलावर तेवर बरकरार हैं और शनिवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘आजाद जब-जब उत्तर प्रदेश में प्रभारी बनकर आये, कांग्रेस का सत्यानाश ही हुआ है।’ फेसबुक पर एक पोस्ट में खत्री ने आजाद के हालिया बयान का संदर्भ देते हुए लिखा है कि आपने (आजाद ने) कुछ राज्यों का जिक्र किया, दावा किया कि वहां आपके दम पर कांग्रेस की सरकार बनी। लेकिन आप उत्तर प्रदेश को भूल गये जहाँ आप जब-जब प्रभारी बन कर आये कांग्रेस का सत्यानाश किया। उन्होंने कहा कि 1996 में आजाद ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बसपा से समझौता किया, नतीजा कोई खास नहीं रहा और 2017 में सपा से समझौता किया, सीट पहले से निम्नतम संख्सा (7) पर आ गयी। 

इसे भी पढ़ें: चिट्ठी विवाद पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब बहस खत्म करने की जरूरत 

खत्री ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘यानी आप जब-जब उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में आये प्रदेश में कांग्रेस बैक गेयर में ही जाती रही।’’ फैजाबाद से पूर्व सांसद ने लिखा, 19 दिसंबर 1978 को इन्दिरा जी की गिरफ्तारी और लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने के विरोध में मैं फैजाबाद में गिरफ्तार हुआ और 22 दिसबंर तक जेल में रहा। इसी संदर्भ में आजाद पर कटाक्ष करते हुए खत्री ने कहा कि 1977 से 1980 के बीच कुछ वक्त तक आजाद, इन्दिरा और संजय के साथ सक्रिय भूमिका में नहीं दिखे लेकिन जब उन्हें लगा कि कांग्रेस की वापसी हो सकती है, वह 1979 में दिल्ली में हुए एक प्रदर्शन में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल पहुंचे। जबकि 1977 से ही देश में लाखों कांग्रेसी इन्दिरा गांधी पर होने वाले जुल्म के विरोध में जेल भरो आंदोलन चला रहे थे।

उन्होंने कहा कि आजाद जी आपके संघर्ष की तुलना में लाखों कांग्रेसियों ने इस दौर में नेहरू-गांधी परिवार के साथ संघर्ष किया। आजाद द्वारा 23 साल से कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव नहीं होने का मसला उठाए जाने पर खत्री ने लिखा है, ‘‘23 साल से जब आप स्वयं कार्य समिति के मनोनीत सदस्य थे तब यह सवाल क्यों नहीं उठाया।’’ 

इसे भी पढ़ें: CWC की बैठक के नतीजे से संतुष्ट हैं पत्र लिखने वाले कांग्रेसी नेता, बोले- हम विरोधी नहीं, नेतृत्व को कभी चुनौती नहीं दी 

उन्होंने कहा कि मेरी भी राय में हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए लेकिन आप जैसे नेताओं ने ही मनोनयन के रास्ते को बेहतर समझा और उसका आनन्द लिया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के 23 नेताओं की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान ने शुक्रवार को वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद को पार्टी से बाहर निकाल देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आजाद को बहुत कुछ दिया किंतु उन्होंने वफादारी नहीं की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़