मंदिर से चुराए 6 लाख रुपये लेकर भाग रहे चोरों को सतना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने किया गिरफ्तार

By दिनेश शुक्ल | May 11, 2021

सतना। मध्य प्रदेश में सतना जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्त में आये दोनों चोर दरअसल दमोह जिले के तेंदूखेड़ा जैन मंदिर से 10 मई को पौने 6 लाख की बड़ी रकम चोरी कर फरार हुए थे। रेल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर सतना जीआरपी के उप निरीक्षक जी.पी. त्रिपाठी को इस सम्बंध में कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद जीआरपी विशेष सतर्कता रख रही थी।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर इंदौर में राऊ स्थित बेस्ट प्राइज सील

वही सतना रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान पटना सुपरफास्ट के ए-1 कोच में दो संदिग्ध युवक दिखाई देने पर उप निरीक्षक ने देनों युवकों की तलाशी ली। उनके पास से 5,93,200 रुपये की बड़ी रकम, जो मंदिर से चोरी की गयी थी बरामद हुई। सतना जीआरपी ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है। जिन्हें जल्द ही दमोह पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।