होटल किराये पर जीएसटी कर में कटौती पर्यटन क्षेत्र के लिए दिवाली का तोहफा: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

नयी दिल्ली। पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने होटल किराये पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) में और कारपोरेट कर में कटौती को होटल उद्योग के लिए सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा बताया। पटेल यहां ‘इंडिया टूरिज्म मार्ट’ को संबोधित कर रहे थे। जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को उद्योग जगत की चिंताओं को देखते हुए होटल किरायों और कुछ सामान पर जीएसटी कर की दर घटाने का निर्णय किया था। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारपोरेट कर कम करने की भी घोषणा की है। पटेल ने कहा, ‘‘ मंत्रालय ने पर्यटन क्षेत्र के लिए जीएसटी की कर दर में बदलाव करने और कर दर को कम करने का अनुरोध किया था।

इसे भी पढ़ें: वित्त आयोग का जीएसटी परिषद को एक या दो दरें रखने का सुझाव

सरकार का निर्णय हमारी उम्मीद से बेहतर है। यह पर्यटन उद्योग के लिए दीपावली का उपहार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा कारपोरेट कर में कटौती से भी मदद मिलेगी।’’ पर्यटन उद्योग को राहत देने और रोजगार सृजन के लिए 1,000 रुपये प्रति रात्रि के किराये वाले कमरों पर जीएसटी कर दर शून्य कर दी गयी है। वहीं 1,001 रुपये से 7,500 रुपये तक किराये वाले कमरों पर कर की दर 12 प्रतिशत होगी। पहले यह दर 18 प्रतिशत थी। इससे ऊपर वाले किराये वाले कमरों पर भी जीएसटी कर दर को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इंडिया टूरिज्म मार्ट में 51 देशों के 240 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, फिलीपींस, पोलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा