GST से अर्थव्यवस्था, ईमानदार करदाताओं को होगा फायदा: राष्ट्रपति कोविंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के सफल क्रियान्वयन पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि नयी कर व्यवस्था से अर्थव्यवस्था तथा ईमानदार करदाताओं को फायदा होगा। उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का कर ढांचा न्यायपूण, दक्ष, सत्यनिष्ठ और समानता वाला होना चाहिए। कोविंद ने कहा कि सरकार ने पिछले साल जीएसटी पेश किया जो आजादी के बाद का सबसे विस्तृत कर सुधार था।

उन्होंने कहा कि इस वृहद सुधार को देश भर में क्रियान्वयित कराना और कर संकलकों को नयी प्रणाली के बारे में अच्छे से शिक्षित करना भारतीय राजस्व सेवा की जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा, ‘यह संतोष की बात है कि जीएसटी व्यवस्था को सफलतापूर्वक क्रियान्वयित किया गया।’ उन्होंने युवा कर अधिकारियों से कहा कि उन्हें सभी सम्बद्ध पक्षों के साथ मिल कर इस (जीएसटी की) अच्छी शुरूआत को मजबूत कर इसके एक कारगर कर प्रणाली के रूप में विकसित करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट