जीएसटी देश में आर्थिक क्रांति लाएगा: अर्जुन मेघवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

जैसलमेर। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि जीएसटी से कर का मकड़जाल खत्म होगा और देश में आर्थिक क्रांति आएगी। मेघवाल ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी व्यापार करने को सुगम बनाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के लिए 70 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे ताकि इसे लेकर कोई भ्रम न रहे। इससे देश का आर्थिक ढांचा बेहतरीन हो जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि जीएसटी बिल राज्यसभा में पास हो चुका है और अब वहां जो संशोधन हुए हैं उसके साथ ही इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा। ‘‘राज्यसभा में हमारा बहुमत नहीं था, उसके बावजूद अब यह पास हो चुका है, ऐसे में लोकसभा में कोई परेशानी नहीं होगी। उसके बाद राज्यों में इसे भेजा जाएगा। फिलहाल अधिकतर राज्य इसे लागू करने के लिए तैयार हैं।’’ मेघवाल ने बताया कि जीएसटी के तहत पूरे देश में एक ही कर होगा। जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को काफी बड़ी राहत मिलेगी और कर की वजह से उनका बाहर राज्यों से आने वाला माल कहीं नहीं रुकेगा। बीकानेर से सांसद और केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि समय समय पर पश्चिमी राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की मांग होती रही है, उसके लिए प्रयास किया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम