केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन में हो सकता है बदलाव, मिल सकती है ये जिम्मेदारी

By Kusum | May 17, 2025

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के बचे हुए अपने तीन मैचों के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम में केएल राहुल बतौर ओपनर वापसी कर सकते हैं। दिल्ली की टीम ने जारी सीजन में ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई बदलाव किए हैं। 


दिल्ली कैपिटल्स के  स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 10 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने एक बार पारी की शुरुआत की है दो बार तीन नंबर पर और सात मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैनेजमेंट अब ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने के मूड में नहीं है और इस वजह से पावरप्ले में राहुल के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहता है। खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक मैक्गर्क और चोटिल फाफ डुप्लेसी के कारण से दिल्ली को मजबूरी में कई बदलाव करने पड़े। 


दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन शुरुआत की थी। लेकिन फिर कुछ मैच गंवाए और इस कारण से प्लेऑफ की  रेस में थोड़ा पीछे रह गई है। केएल राहुल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। राहुल ने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं। 

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी