गुजरात आप प्रमुख इटालिया गिरफ्तार, थाने से ही मिली जमानत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मंगलवार को यहां गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई। भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने में भारतीय दंड संहिता (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि इटालिया को गिरफ्तारी के बाद थाने में ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मामला द्वारका में एक चुनावी रैली में दिए गए उनके बयान से जुड़ा है। मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इटालिया ने भगवान कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जमानत पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस महीने की शुरुआत में सत्ता में लौटने के बाद एक तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हमें तोड़ने और परेशान करने और आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इटालिया ने ट्विटर पर कहा, “ भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार किया। मेरी ख़ुद की दादी मां का कल निधन हुआ है, पूरा परिवार दुःखी है, लेकिन भाजपा ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। शायद यही काम के लिए बहुमत मिला होगा।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!