गुजरात मामला: नीतीश ने कहा, हम लगातार गुजरात के संपर्क में हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2018

 पटना। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों और वहां से बिहार वासियों के वहां से पलायन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक गुजरात के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक के निरंतर संपर्क में हैं। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक गुजरात के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक के लगातार संपर्क में हैं।

 

उन्होंने कहा कि हमलोगों का आग्रह है कि गुजरात में जो कुछ भी लोगों द्वारा किया गया हो पर वे पूरी मजबूती के साथ वहां रहें। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तुरंत अल्पेश ठाकोर जैसे लोगों, जो दूसरे राज्यों के लोगों के प्रति घृणा का भाव फैला रहे हैं अथवा हमला करवा रहे हैं, पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे गुजरात की सरकार से भी आग्रह करेंगे कि अगर जरूरत पड़े तो अल्पेश जैसे लोगों को पकड़कर जेल के अंदर बंद किया जाना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

आज दिल्ली के इतिहास का काला दिन, मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर Delhi High Court की टिप्पणी AAP सरकार के लिए शर्मनाक: Virendraa Sachdeva

Jabalpur में BJP नेता को चाकू से हमला कर किया घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

Tejashwi Yadav पर फिर बरसे नीतीश कुमार, नौकरी देने का काम हम कर रहे, वो श्रेय लेने लगता है

विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए स्थिर सरकार जरूरीः वित्त मंत्री Sitharaman