By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2023
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने सोमवार को ‘आत्मनिर्भर गुजरात उद्योगों को सहायता की योजना’ मुहिम के तहत 9,852 करोड़ रुपये के 18 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। राज्य में नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल इस योजना की घोषणा की गई थी। इन 18 समझौतों के माध्यम से विभिन्न फर्मों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 9,852 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे 10,851 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इन एमओयू पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार के साथ करार करने वालों में रसायन और कृषि रसायन उत्पादन, फार्मस्युटिकल्स, उपकरण और इलेक्ट्रिक रिक्शा से संबंधित कंपनियां हैं।