विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने शुरू की ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2022

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ योजना की शुरुआत की। इस योजना का मकसद उद्योगों को विभिन्न प्रकार की सहायता और प्रोत्साहन देने के अलावा राज्य में विनिर्माण को बढ़ावा देना है। भाजपा शासित गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात उद्यमियों का प्रदेश है।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, भारतीय मूल की मंत्री राधाकृष्णन से मुलाकात की

राज्य देश का विनिर्माण केंद्र है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को पूरा करने के लिए देश की अगुवाई करने को तैयार है।’’’ उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिये उद्योगों को विशेष मदद मुहैया कराई जा सकेगी और वे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बन सकेंगे। पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भर गुजरात योजना के जरिये उभरते उद्यमी अपनी उद्यमिता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव