गुजरात की पहली ट्रांस महिला डॉक्टर जिनका है मां बनने का सपना!

By निधि अविनाश | Feb 16, 2021

डॉ जेसनूर दयारा जिन्होंने हाल ही में गुजरात की पहली ट्रांस महिला डॉक्टर बनने के लिए एक रूसी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की, उनका जन्म गुजरात के छोटे से शहर गोधरा में हुआ था। वह बचपन से समझ गई थी की उनका शरीर भले ही पुरुष का है लेकिन अंदर से वह एक महिला जैसा महसूस करती है। वह अपने बचपन को याद करते हुए बताती है कि कैसे बचपन में वह साड़ी पहनने के लिए तरसती थी और लिपस्टिक का इस्तेमाल अपनी माँ और बहन की तरह करती थी। भले ही वह महिला की तरह महसूस करती थी लेकिन उन्होंने अपने आंतरिक स्त्री को छिपाए रखा, वह नहीं चाहती थी कि उनका परिवार  दयारा के बारे में गलत महसूस करे। दयारा  जब मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश गई तब वह पूरी तरह से अजाद हुई और उन्हें एक नई पहचान मिली। उन्होंने हिम्मत करी और वास्तविकता को अपनाया। दायरा की इस वास्तविकता को उनके परिवार वालों ने भी अपनाया। 

इसे भी पढ़ें: नए कृषि सुधारों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, छोटे और सीमांत किसानों को होगा सबसे ज्यादा लाभ

टीओआई की एक खबर के मुताबिक, दयारा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित योग्यता परीक्षा की तैयारी कर रही हैं ताकि वह भारत में अभ्यास कर सकें। परीक्षा के बाद उनकी सेक्स रिवीजन सर्जरी होनी है। सेक्स चैंज कराने के बाद दायरा का एक ही सपना है और वह है मां बनने का। दायरा ने टीओआई से कहा कि, " देवी काली ने मुझे एक महिला बनने की ताकत दी है।एक महिला एक पिता, एक मां और एक दोस्त सब बन सकती है।  उन्होंने आगे कहा कि, गर्भाशय आपको मां नहीं बनाती है बल्कि एक प्यारा दिल आपको मां बनाता है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने दीप सिद्धू की पुलिस कस्टडी 7 दिन के लिए बढ़ाई

आपको बता दें कि लोकसभा में पारित सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019, के अनुसार किसी भी एक पुरुष या एक एलजीबीटीक्यू जोड़े या एक लिव-इन रिलेशनशिप जोड़े को सरोगेसी का ऑप्शन चुनने  की अनुमति नहीं देता है। विधेयक को उच्च सदन और राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है। डॉ दयारा ने कहा, "एक माँ बनने के लिए, मैं दुनिया भर में सरोगेसी के ऑप्शन की तलाश में रहूंगी,मुझे खुद को स्वीकार करने और अपने परिवार और समाज को मुझे स्वीकार करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत लगी है। मैं बायोलॉजिकल माता-पिता बनकर अपने और अपने जैसे अन्य लोगों के लिए एक नया अध्याय लिखना चाहती हूं। ”

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America