Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात बनेगा प्रो इंकम्बेंसी का सबसे बड़ा उदाहरण, क्या क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाएगी बीजेपी फिर एक बार?

By अभिनय आकाश | Jun 01, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान 7 मई को गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर मतदान हुआ था। जबकि, नौ में से आठ योग्य उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद सूरत की एकमात्र सीट सीधे भाजपा की झोली में गिर गई। निर्वाचन क्षेत्र, इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा, एग्जिट पोल के नतीजों के बीच, यह ध्यान रखना उचित है कि राज्य में लोकसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान के दौरान कुल मिलाकर 55 प्रतिशत मतदान हुआ। एक्सिस माई इंडिया के अनुसार राजस्थान में बीजेपी 25 से 26 सीटें जीत सकती हैं। वहीं इंडिया गठबंधको 0-1 सीट मिल सकती है। गुजरात में एनडीे को 63 फीसदी वोट शेयर मिला है। इसके अलावा इंडिया को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है। आप 9 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर सिमट गई है। 

इसे भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire | राजकोट गेमिंग जोन में आग लगने के मामले में पांचवीं गिरफ्तारी, हादसे में हुई 28 बच्चों की जलकर मौत

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार गुजरात में एनडीए को 62  फीसदी, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं, गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 25-26 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है।

गुजरात चुनाव 2024: 2014 और 2019 में क्या हुआ?

भाजपा राज्य में अपनी 2019 और 2014 की विशाल जीत को दोहराते हुए सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर काफी आशान्वित है। हालाँकि, आप के साथ गठबंधन करके कांग्रेस को भी अपने 10 साल के सूखे को तोड़ने की उम्मीद है।

 

प्रमुख खबरें

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर

India Oman Trade: 10 अरब डॉलर का कारोबार, ओमान के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, जानिए भारत को क्या-क्या लाभ मिलेगा

Uttarakhand: कैंची धाम के पास सड़क हादसा, बैरियर तोड़ते हुए 200 फीट नीचे गिरी कार