Rajkot Gaming Zone Fire | राजकोट गेमिंग जोन में आग लगने के मामले में पांचवीं गिरफ्तारी, हादसे में हुई 28 बच्चों की जलकर मौत

Rajkot
ANI
रेनू तिवारी । May 29 2024 5:00PM

राजकोट गेमिंग जोन में आग लगने के मामले में पांचवीं गिरफ्तारी हुई, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी। राजकोट में आग लगने के मामले में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसमें टीआरपी गेम जोन के मालिकों में से एक कीरत सिंह जडेजा को भी गिरफ्तार किया गया है।

राजकोट गेमिंग जोन में आग लगने के मामले में पांचवीं गिरफ्तारी हुई, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी। राजकोट में आग लगने के मामले में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसमें टीआरपी गेम जोन के मालिकों में से एक कीरत सिंह जडेजा को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: पुतिन, शेख हसीना, इमरान खान का नाम लेकर केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- सारी जिंदगी भी मुझे जेल में रखें, तो भी...

 

पुलिस एक अन्य आरोपी अशोक सिंह जडेजा की तलाश कर रही है। वह कीरत का भाई है और टीआरपी गेम जोन का मालिक भी है। राजकोट गेम जोन में आग लगने के मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक आरोपी प्रकाश जैन की मौत हो गई और एक आरोपी अशोक सिंह अभी भी फरार है।

 

पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। गेम जोन के छह पार्टनर और एक अन्य आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चौथे आरोपी धवल ठक्कर को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को राजकोट के एक गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई, जिसमें 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों सहित कम से कम 28 लोगों की जान चली गई।

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा के खिलाफ राजनीतिक तापमान', Akhilesh Yadav बोले- मोदी सरकार में बढ़ी महंगाई और गरीबी

इस त्रासदी के तुरंत बाद, गुजरात सरकार ने सोमवार को सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया, क्योंकि अधिकारियों ने पाया कि "बिना अनुमति के गेम जोन को संचालित करने की अनुमति देने में घोर लापरवाही हुई थी।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़