बालों के लिए वरदान है केला, इस तरह बनाएं बेहतरीन हेयर पैक्स

By मिताली जैन | Dec 13, 2018

केले की खूबियों से हर कोई वाकिफ है। इसमें पोटेशियम के अतिरिक्त मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी6 व अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसके कारण इसे आहार में शामिल करने की सलाह अवश्य दी जाती है। यूं तो लोग हेल्दी रहने के लिए केले का सेवन करते हैं ही, लेकिन इनर हेल्थ के साथ बाहर से खूबसूरत दिखने में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। खासतौर से, केले की मदद से बनाए गए हेयर पैक्स बालों को कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाते हैं। तो चलिए जानते हैं केले की मदद से बनने वाले इन हेयर पैक्स के बारे में−

 

इसे भी पढ़ेंः चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इस्तेमाल करें यह फेस पैक्स

 

रोके हेयर फॉल

अगर किसी के बाल बहुत अधिक झड़ते हैं तो बालों को अतिरिक्त मजबूती देने के लिए केले को एलोवेरा के साथ मिक्स करके लगाया जा सकता है। यह बालों को स्ट्रांग बनाने के साथ−साथ शाइनी व बाउंसी भी बनाएगा। इस हेयर पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकाल कर उसे दो केले के साथ मिक्स करें। इन्हें अच्छे से मिक्स करने के लिए मिक्सी की मदद भी ली जा सकती है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप उसके अनुरूप क्वांटिटी रखें। अब एक हेयर ब्रश लेकर उसे बालों की जड़ों, स्कैल्प व लेंथ में लगाएं। करीबन दो से तीन घंटे तक इसे रखने के बाद बालों को ठंडे पानी व माइल्ड शैंपू की मदद से साफ करें।

 

 

डलनेस करें दूर

अगर बालों में रूखापन व डलनेस हो तो वह देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। ऐसे बालों के लिए महज ऑयलिंग करना ही काफी नहीं है, बल्कि डलनेस को दूर करने के लिए केले का हेयर मास्क तैयार करें। इसके लिए केले को काटकर मिक्सी के जार में डालें और पीसें। इसके बाद इसमें थोड़ा-सा दूध डालकर एक बार फिर से ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि मिश्रण थोड़ा थिक ही हो। अब इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ में लगाएं। करीबन एक घंटे बाद पहले पानी की मदद से बालों को साफ करें। इसके बाद शैंपू से बालों को वॉश करें।

 

इसे भी पढ़ेंः बाजार क्यों जाती हैं, घर पर ही बनाएं जेल आईलाइनर


मॉइश्चर करें सील

सर्दी के मौसम में सिर्फ चेहरे का ही नहीं, बल्कि बालों की नमी भी गायब होने लगती है। ऐसे में बालों का मॉइश्चर लॉक करके उसे सॉफ्ट व सिल्की बनाने के लिए एक कच्चा केला काटकर उसमें दो से तीन टेबलस्पून दही डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। अब इसे बालों में लगाकर उसे करीबन 30 मिनट के लिए शॉवर कैप की मदद से कवर करें। इसके बाद पानी से बालों को वॉश करें और फिर अंत में शैंपू भी करें। यह हेयर मास्क बालों को कंडीशन करने के साथ−साथ दोमुंहे बालों की समस्या को भी दूर करता है।

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA